JHARKHAND GK Important For [JPSC , JSSC , Jharkhand Police ] And all Jharkhand Examination.
JHARKHAND GK:- झारखंड भारत का एक राज्य, अपने समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर, प्रचुर प्राकृतिक संसाधनों और जीवंत जनजातीय समुदायों के लिए जाना जाता है। झारखंड के सामान्य ज्ञान (जीके) का महत्व न केवल यहाँ के निवासियों के लिए, बल्कि छात्रों, प्रतियोगी परीक्षा के अभ्यर्थियों और भारत के सामाजिक-आर्थिक और सांस्कृतिक ताने-बाने में रुचि रखने वाले सभी लोगों के लिए महत्वपूर्ण है। यहाँ यह महत्वपूर्ण क्यों है:
- झारखंड का शब्दिक अर्थ क्या है?
(A) झाड़ों का प्रदेश
(B) पठारों का प्रदेश
(C) पहाड़ों का प्रदेश
(D) जनजातियों का प्रदेश
उत्तर : (A) झाड़ों का प्रदेश
- झारखंड राज्य की राजधानी इनमें से कौन सी है?
(A) जमशेदपुर
(B) धनबाद
(C) राँची
(D) हजारीबाग
उत्तर : (C) राँची
- झारखंड भारत के किस भाग में स्थित है?
(A) भारत के उत्तरी मैदानी भाग में (B) भारत के पूर्वी हिमालयी भाग में
(C) दक्षिण भारत के मध्यवर्ती पठारी भाग में
(D) मध्य भारत के विशाल पठार के पूर्वी भाग में
उत्तर : (D) मध्य भारत के विशाल पठार के पूर्वी भाग में
- झारखंड का अक्षांशीय विस्तार क्या है?
(A) 21° 59′ से 25° 18′ उत्तरी अक्षांश के मध्य
(B) 18° 24′ से 22° 32′ उत्तरी अक्षांश के मध्य
(C) 15° 39′ और 19° 42′ उत्तरी अक्षांश के मध्य
(D) 23° 16′ और 27° 41′ उत्तरी अक्षांश के मध्य
उत्तर: (A) 21° 59′ से 25° 18′ उत्तरी अक्षांश के मध्य
- झारखंड का देशांतरीय विस्तार क्या है?
(A) 79°24′ से 84° 44° पूर्वी देशांतर के मध्य
(B) 81° 32′ से 83° 48′ पूर्वी देशांतर के मध्य
(C) 83° 20′ से 57° 57′ पूर्वी देशांतर के मध्य
(D) 85°29′ से 89° 35′ पूर्वी देशांतर के मध्य
उत्तर: (C) 83° 20 से 87° 57′ पूर्वी देशांतर के मध्य
- कर्क रेखा झारखंड के किस नगर से होकर गुजरती है?
(A) राँची
(B) धनवाद
(C) गढ़वा
(D) डाल्टनगंज
उत्तर : (A) राँची
- झारखंड राज्य की समुद्र से निकटतम दूरी कितनी है?
(A) 50 कि.मी.
(B) 100 कि.मी.
(C) 150 कि.मी.
(D) 200 कि.मी.
उत्तर: (B) 100 कि.मी.
- झारखंड की सीमाओं के संबंध में असत्य क्या है?
( A) उत्तर में बिहार
(B) दक्षिण में उड़ीसा
(C) पश्चिम में मध्य प्रदेश
(D) पूर्व में पश्चिम बंगाल
उत्तर: (C) पश्चिम में मध्य प्रदेश
- झारखंड के पश्चिम में कौन से दो राज्य स्थित है?
(A) आंध्र प्रदेश तथा छत्तीसगढ़
(B) बिहार तथा छत्तीसगढ़
(C) उत्तर प्रदेश तथा छत्तीसगढ़
(D) मध्य प्रदेश तथा छत्तीसगढ़
उत्तर: (C) उत्तर प्रदेश तथा छत्तीसगढ़
- झारखंड की पहचान निम्नलिखित में से किससे है?
(A) खनिज (B) उद्योग
(C) जनजातीय समाज
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर : (D) उपर्युक्त सभी
- झारखंड की उत्तर से दक्षिण के मध्य लंबाई कितनी है?
(A) 292 कि.मी.
(B) 380 कि.मी.
(C) 407 कि.मी.
(D) 455 कि.मी.
उत्तर: (B) 380 कि.मी.
- झारखंड की पूर्व से पश्चिम के मध्य चौड़ाई कितनी है?
(A) 382 कि.मी. (B) 438 कि.मी.
(C) 463 कि.मी.
(D) 502 कि.मी.
उत्तर: (C) 463 कि.मी.
- झारखंड का कुल क्षेत्रफल कितना है?
(A) 79,714 वर्ग कि.मी.
(B) 82,442 वर्ग कि.मी.
(C) 86,515 वर्ग कि.मी.
(D) 93,327 वर्ग कि.मी.
उत्तर : (A) 79,714 वर्ग कि.मी.
- झारखंड का ग्रामीण क्षेत्रफल कितना है?
(A) 68,442 वर्ग कि.मी.
(B) 74,983 वर्ग कि.मी.
(C) 77,876 वर्ग कि.मी.
(D) 82,316 वर्ग कि. मी.
उत्तर: (C) 77,876 वर्ग कि.मी.
- झारखंड का नगरीय क्षेत्रफल कितना है?
(A) 1,838 वर्ग कि.मी.
(B) 1,998 वर्ग कि.मी.
(C) 2,102 वर्ग कि.मी.
(D) 2,155 वर्ग कि.मी.
उत्तर: (A) 1,838 वर्ग कि.मी.
- झारखंड का विस्तार भारत के क्षेत्रफल के कितने प्रतिशत भाग में है?
(A) 2.16 प्रतिशत (B) 2.42 प्रतिशत
(C) 2.68 प्रतिशत
(D) 2.86 प्रतिशत
उत्तर: (B) 2.42 प्रतिशत
- झारखंड का क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत में कौन सा स्थान है?
(A) 12वाँ
(B) 15वाँ
(C) 17वाँ
(D) 19वाँ
उत्तर: (B) 15वाँ
- झारखंड का राज्य दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 2 अगस्त को
(B) 19 सितंबर को
(C) 15 नवंबर को
(D) 22 दिसंबर को
उत्तर: (C) 15 नवंबर को
- झारखंड की राजभाषा क्या है?
(A) हिंदी
(B) संथाली
(C) मुंडारी ( D) खड़िया
उत्तर : (A) हिंदी
- झारखंड का राजकीय पशु क्या है?
(A) चीता
(B) हाथी
(C) बाथ
(D) हिरण
उत्तर : (B) हाथी
- झारखंड का राजकीय पक्षी क्या है?
(A) हंस
(B) मौर
(C) कोयल
(D) कबूतर
उत्तर: (C) कोयल
- झारखंड का राजकीय वृक्ष क्या है?
(A) शीशम
(B) साल
(C) नाम (D) देवदार
उत्तर: (B) साल
- झारखंड का राजकीय पुष्प क्या है?
(A) पलाश
(B) कमल
(C) गुलाब
(D) सूरजमुखी
उत्तर: (A) पलाश
- वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार झारखंड की कुल जनसंख्या कितनी थी?
(A) 2,42, 18,517
(B) 2,69,09,428
(C) 2,84,22,316 (D) 2,96,82,122
उत्तर: (B) 2,69,09,428
- जनसंख्या घनत्व की दृष्टि से झारखंड का भारत में कौन सा स्थान है?
(A) 7वाँ (B) 10वाँ
(C) 14वीं
(D) 19वाँ
उत्तर: (B) 10
- वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार झारखंड की पुरुष जनसंख्या कितनी थी?
(A) 1,14,72,816
(B) 1,26,45,613
(C) 1,38,61,277
(D) 1,42,29,577
उत्तर: (C) 1,38,61,277
- वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार झारखंड की महिला जनसंख्या कितनी थी?
(A) 1,30,48,151
(B) 1,36,42,535
(C) 1,45,39,313
(D) 1,68,24,847
उत्तर: (A) 1,30,48,151
- जनगणना आँकड़ों के मुताबिक वर्ष 1991-2001 के मध्य झारखंड की जनसंख्या वृद्धि दर कितनी थी?
(A) 23.19 प्रतिशत
(B) 23.42 प्रतिशत
(C) 23.76 प्रतिशत
(D) 23,94 प्रतिशत
उत्तर : (A) 23.19 प्रतिशत
- वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार झारखंड का जनसंख्या की दृष्टि से भारत में कौन सा स्थान है?
(A) प्रवाँ
(B) 11वाँ
(C) 15
(D) 19वाँ
उत्तर : (B) 11वाँ
- वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार प्रति वर्ग कि. मी. झारखंड का जनसंख्या घनत्व कितना था?
(A) 288 व्यक्ति (B) 302 व्यक्ति
(C) 324 व्यक्ति
(D) 338 व्यक्ति
उत्तर: (D) 338 व्यक्ति
- जनगणना आँकड़ों के मुताबिक वर्ष 1991-2001 के मध्य झारखंड की जनसंख्या में प्रति वर्ग कि.मी.
कितनी वृद्धि हुई?
(A) 64 व्यक्ति
(B) 72 व्यक्ति
(c) 88 व्यक्ति
(D) 94 व्यक्ति
उत्तर: (A) 64 व्यक्ति
- झारखंड के में से किस जिले का जनसंख्या घनत्व सर्वाधिक (1,167) है?
(A) राँची
(B) बोकारो
(C) धनबाद (D) साहिचगंज
उत्तर: (C) धनबाद
- झारखंड के किस जिले का जनसंख्या घनत्व सबसे कम (148) है?
(A) हजारोचाग
(B) गुमला
(C) चतरा
(D) लातेहार
उत्तर : (B) गुमला
- वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार झारखंड में प्रति हजार पुरुषों पर महिलाओं की संख्या कितनी थी?
(A) 941
(B) 922
(C) 911
(D) 904
उत्तर : (A) 941
- वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार झारखंड में सर्वाधिक लिंगानुपात (1001/1000) वाला जिला कौन सा है?
(A) गिरिडीह
(B) गोड्डा
(C) साहिबगंज
(D) कोडरमा
उत्तर : (D) कोडरमा
- वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार झारखंड में न्यूनतम लिंगानुपात (874/1000) बाला जिला कौन सा है?
(A) राँची
(B) धनवाद
(C) हजारीबाग
(D) जमशेदपुर
उत्तर: (B) धनबाद
- वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार झारखंड की ग्रामीण जनसंख्या कितनी थी?
(A) 1,98,16,514 (B) 2,01,38,416
(C) 2,09,22,731
(D) 2,12,15,522
उत्तर: (C) 2,09,22,731
- वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार झारखंड की नगरीय जनसंख्या कितनी थी?
(A) 59,86,697
(B) 62,31,406
(C) 64,45,421
(D) 65,18,116
उत्तर : (A) 59,86,697
- वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार झारखंड की कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशत भाग गाँवों में निवास करता था?
(A) 62.24 प्रतिशत
( B) 77.75 प्रतिशत
(C) 81.87 प्रतिशत
(D) 86.82 प्रतिशत
उत्तर: (B) 7,75 प्रतिशत
- वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार झारखंड की अधिकतम जनसंख्या (27,83,577) बाला जिला कौन सा है?
(A) राँची
(B) पश्चिमी सिंहभूम
(C) देवघर (D) बोकारो
उत्तर : (A) राँची
- वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार झारखंड की न्यूनतम जनसंख्या (3,64,405) वाला जिला कौन सा है?
(A) पलामू (B) पाकुड़
(C) दुमका
(D) लोहरदगा
उत्तर : (D) लोहरदगा
- वर्ष 1991-2001 के मध्य झारखंड का अधिकतम जनसंख्या वृद्धि (29.5) वाला जिला कौन सा है?
(A) गढ़वा
(B) चतरा
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (C) उपर्युक्त दोनों
- वर्ष 1991-2001 के मध्य झारखंड का न्यूनतम जनसंख्या वृद्धि (1635) वाला जिला कौन सा था?
(A) पश्चिमी सिंहभूम
(B) पूर्वी सिंहभूम
(C) गुमला
(D) दुमका
उत्तर : (A) पश्चिमी सिंहभूम
- वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार झारखंड की 0-6 आयु वर्ग के बच्चों की कुल जनसंख्या कितनी थी?
(A) 47,96,188
(B) 48,53,416
(C) 50,32,323
(D) 52,19,185
उत्तर : (A) 47,96,188
- वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार झारखंड की 0-6 आयु वर्ग के बालकों की जनसंख्या कितनी थी?
(A) 20,38,421
(B) 21,53,716
(C) 24,40,025
(D) 25,26,314
उत्तर: (C) 24,40,025
- वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार झारखंड की 0-6 आयु वर्ग की बालिकाओं की जनसंख्या कितनी थी?
(A) 23,56,163
(B) 24,12,382
(C) 25,28,515
(D) 26,21,840
उत्तर : (A) 23,56,163
- वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार झारखंड का शहरीकरण में अग्रणी जिला कौन सा था?
(A) पूर्वी सिंहभूम
(B) पश्चिमी सिंहभूम
(C) राँची
(D) हजारीबाग
उत्तर : (A) पूर्वी सिंहभूम
- वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार झारखंड का न्यूनतम शहरी आबादी वाला जिला कौन सा था?
(A) पाकुड़
(B) गोड्डा
(C) गुमला
(D) दुमका
उत्तर : (B) गोड्डा
- वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार झारखंड में जन्म-दर कितनी थी?
(A) 32.16 प्रति हजार
(B) 35.7 प्रति हजार
(C) 36.38 प्रति हजार
(D) 37.24 प्रति हजार
उत्तर: (B) 35.7 प्रति हजार
- वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार झारखंड में मृत्यु दर कितनी थी?
(A) 16.32 प्रति हजार
(B) 15.09 प्रति हजार
(C) 14.26 प्रति हजार
(D) 13.12 प्रति हजार
उत्तर : (D) 13.12 प्रति हजार
- झारखंड का इतिहास कब से आरंभ हुआ माना जाता है?
(A) पूर्व पाषाण काल
(B) नव पाषाण काल
(C) वैदिक काल
(D) उत्तर वैदिक काल
उत्तर : (A) पूर्व पाषाणकाल
- झारखंड के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है?
(A) प्रागैतिहासिक काल में छोटानागपुर घनघोर वनों से आच्छादित था
(B) अनंतकाल तक यह क्षेत्र वाह्य जगत् से पूरी तरह कटा रहा
(C) यहाँ के वनों तथा पठारों ने भारत के आदिम समुदायों को शरण दी
(D) ऐतिहासिक काल में यहाँ नाग वंशियों, सिंहों, रक्सेलों तथा चेराओं के स्वतंत्र राज्य रहे
उत्तर : (B) अनंत काल तक यह क्षेत्र बाह्य जगत् से पूरी तरह कटा रहा
- भारत में नव पाषाण काल से संबंधित 12 प्रकार के हस्त कुठार पाए गए हैं। इनमें से कितने प्रकार के हस्त कुठार छोटानागपुर में पाए गए हैं?
(A) 4 प्रकार के
(B) 6 प्रकार के
(C) 8 प्रकार के
(D) सभी प्रकार के
उत्तर : (D) सभी प्रकार के
- सिंधु घाटी में कांस्य कालीन संस्कृति के विकास के समकालीन झारखंड में विकास के किस तरह के प्रमाण मिलते हैं?
(A) बुरजू में स्लेटी पत्थर की पालिश की हुई छेनी का मिलना
(B) दरगामा गाँव में ताँबे की पाँच स्लेट का मिलना
(C) टोरी नदी के तट पर मुख्यतः प्रस्तर चाकुओं का मिलना
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर : (D) उपर्युक्त सभी
- ‘महाभारत’ ग्रंथ में अंगराज कर्ण की दिग्विजय के समय झारखंड क्षेत्र का उल्लेख किस नाम से मिलता है?
(A) कर्ण खंड
(B) अर्जुन खंड
(C) भौम खंड
(D) शिला खखंड
उत्तर: (A) कर्ण खंड
- प्रसिद्ध इतिहासकार बुकानन के अनुसार निम्नलिखित में से किस स्थान से लेकर वीरभूम तक का समस्त पठारी क्षेत्र झारखंड कहलाता था?
(A) गया
(B) बनारस
(C) सासाराम
(D) मिर्जापुर
उत्तर : (B) बनारस
- ‘महाभारत’ के ‘दिग्विजयपर्व’ में झारखंड क्षेत्र का उल्लेख किस नाम से मिलता है?
(A) पुंडरीक देश
(B) नाग देश (C) बन देश
(D) झाड़ देश
उत्तर : (A) पुंडरीक देश
- किस ग्रंथ में झारखंड का उल्लेख ‘पुंडू’ नाम से किया गया है?
(A) वायुपुराण
(B) ऋग्वेद
(C) अथर्ववेद
(D) ऐतरेय ब्राह्मण
उत्तर : (D) ऐतरेय ब्राह्मण
- ‘झारखंड’ शब्द का प्रयोग प्रथम बार एक ताम्र अभिलेख में किया गया था। यह तापमात्र किस शताब्दी का है?
(A) 9वीं शताब्दी
(B) 11वीं शताब्दी
(C) 12वीं शताब्दी
(D) 13वीं शताब्दी
उत्तर : (D) 13वीं शताब्दी
- मगध राज्य की सीमा झारखंड के किस नदी के उद्गम स्थल तक मानी जाती है?
(A) स्वर्ण रेखा
(B) दामोदर
(C) उत्तरी कोयल
(D) दक्षिणी कोयल
उत्तर: (B) दामोदर
- चंद्रगुप्त मौर्य काल के शिलालेख संख्या 13 में झारखंड क्षेत्र का उल्लेख किस नाम से किया गया है?
(A) कुकरा
(B) सुतियांचे
(C) जाटची (D) अंतरा
उत्तर: (C) आटवी
- झारखंड में खुदाई के दौरान पाए जानेवाले सिक्कों के संबंध में इसमें से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(A) चाईबासा इंडो सीथिरियन सिक्के
(B) सिंहभूम-रोमन सम्राटों के सिक्के
(C) राँची-कुषाणकालीन सिक्के
(D) हजारीबाग यूनानी सम्राट् के सिक्के
उत्तर : (D) हजारीबाग (यूनानी सम्म्राट् के सिक्के)
- प्रथम मुंडा आंदोलन किस वर्ष में हुआ
(A) 1705
(B) 1710
(C) 1709
(D) 1797
उत्तर: (B) 1797
- निम्नलिखित में से कौन सुतिया पाहन दूवारा स्थापित सुतिया नागखंड के सात गढ़ों का हिस्सा नहीं है?
(A) लोहागढ़ (लोहरदगा), पालुनगढ़ (पलामू), हजारीबाग
(B) मानगढ़ (मानभूम), सिंहगढ़ (सिंहभूम)
(C) सुरगुजगढ़ (सरगुजा), केसलगढ़
(D) धनगढ़ (धनबाद), देवगढ़
उत्तर : (D) धनगढ़ (धनबाद), देवगढ़
- मौर्यकाल से वर्धनकाल तक के नवागंतुकों में से कुछ ने छोटानागपुर के विभिन्न हिस्सों में राज्यों की स्थापना की। इसमें निम्नलिखित में से कौन शामिल नहीं है?
(A) पलामू, सरगुजा, कोटांव तथा बरवे के रक्सेल राज्य
(B) छोटानागपुर-खास के नागवंशी राज्य
(C) रायगढ़ के राजपूत राज्य
(D) पोरहट का सिंह राज्य
उत्तर : (C) रायगढ़ के राजपूत राज्य
- झारखंड के नाग वंश के संबंध में कौन सा कथन असत्य है?
(A) नाग वंश का छोटानागपुर में विशेष प्रभाव नहीं था
(B) खुखरा नाग बंशियों की राजधानी थी
(C) नाग वंश की स्थापना 10वीं सदी में मानी जाती है
(D) फणिमुकुट राय नाग वंश का पहला शासक था
उत्तर : (A) नागवंश का छोटानागपुर में विशेष प्रभाव नहीं था
- नाग वंश के किस शासक ने सुतियांवे से राजधानी स्थानांतरित कर चुटिया में स्थापित की?
(A) उदय राय
(B) मोहन राय
(C) रघुनाथ राय
(D) प्रताप राय
उत्तर : (D) प्रताप राय
- रामगढ़ राज्य की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1207 ई. में
(B) 1368 ई. में
(C) 1405 ई. में
(D) 1426 ई. में
उत्तर: (B) 1368 ई. में
- रोहतासगढ़ पर शेर खाँ ने कब अधिकार किया था?
(A) 1409 ई. में
(B) 1538 ई. में
(C) 1586 ई. में
(D) 1622 ई. में
उत्तर: (B) 1538 ई. में
- किस वजह से मुगलों का ध्यान कोकरह की ओर गया?
(A) हीरों की वजह से
(B) हाथियों की वजह से
(C) जंगल की वजह से
(D) जड़ी-बूटियों की वजह से
उत्तर : (A) हीरों की वजह से
- अकबर के शासनकाल में झारखंड का प्रमुख शासक वंश कौन था?
(A) कोकरटक का नाग वंश
(B) पलामू के चेरो
(C) सिंहभूम का सिंह वंश
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर : (D) उपर्युक्त सभी
- 1585 ई. में कोकराह पर कब्जे के दौरान वहाँ का शासक कौन था?
(A) मधुकरण शाह
(B) मानचरण शाह
(C) शरद साह
(D) तरुण शमा
उत्तर : (A) मधुकरण शाह
- अकबर के शासनकाल में झारखंड का निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र मुगलों के संपर्क में आया?
(A) कोकरह
(B) सिंहभूम
(C) मानभूम
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर : (D) उपर्युक्त सभी
- अकबर ने कोकरह पर कब कब्जा किया?
(A) 1498 ई. में
(B) 1519 ई. में
(C) 1552 ई. में
(D) 1585 ई. में
उत्तर : (D) 1585 ई. में
- झारखंड की किस नदी में हीरे पाए जाने का उल्लेख मिलता है?
(A) दामोदर
(B) कोयल
(C) संजय
(D) शशंखा
उत्तर : (D) शंख
- इब्राहीम खाँ ने कोकरह पर आक्रमण (1615 ई.) कर किसे बंदी बनाया था?
(A) दुर्जन साल को
(B) देव शाह को
(C) रघुनाथ शाह को
(D) मधुकरण शाह को
उत्तर : (A) दुर्जन साल को
- जहाँगीर के समकालीन पलामू में किस चेरो राजा ने राज्य किया?
(A) भागवत राय
(B) अनंत राम
(C) सहबल राय
(D ) उपर्युक्त सभी
उत्तर : (D) उपर्युक्त सभी
- जहाँगीर की आत्मकथा ‘तुजुके जहाँगीर’ में एक नाग वंशी शासक की चर्चा हीरे के पारखी के रूप में की गई है। यह कौन है?
(A) प्रताप राय
(B) सहबल राय
(C) भूपाल राय
(D) दुर्जन साल
उत्तर : (D) दुर्जन साल
- निम्नलिखित में से कौन से नाग वंशी शासक ने मुगलों की कैद से छूटने के बाद दोइसा में राजधानी स्थापित की और वहाँ सुंदर भवनों तथा मंदिरों का निर्माण करावा?
(A) दुर्जन साल
(B) रघुनाथ शाह
(C) प्रताप राय
(D) सहबल राय
उत्तर : (A) दुर्जन साल
- पलामू स्थित पुराना पलामू किला किसके शासनकाल में निर्मित हुआ माना जाता है?
(A) प्रताप राय
(B) अनंत राय
(C) भागवत राय
(D) रघुनाथ राय
उत्तर :(A) प्रताप राय
- 1662 से 1674 ई. तक पलामू का चेरो शासक कौन था?
(A) प्रताप राय
(B) तेज राय
(C) सहबल राय
(D) मेदिनी राय
उत्तर : (D) मेदिनी राय
- निम्नलिखित में से किसे न्यासी राजा कहा गया है?
(A) प्रताप राय
(B) तेज राय
(C) मेदिनी राय
(D) भूपाल राय
उत्तर: (C) मेदिनी राय
- झारखंड क्षेत्र में अंग्रेजों का प्रथम प्रवेश किस ओर से हुआ?
(A) जामताड़ा
(B) गढ़वा
(C) गोड्डा
(D) सिंहभूम
उत्तर : (D) सिंहभूम
- अंग्रेजों के झारखंड में प्रवेश के समय निम्नलिखित में से कौन झारखंड का प्रमुख राज्य था?
(A) ढालभूम (बाल राजाओं का)
(B) पोरहाट (सिंह राजाओं का)
(C) कोस्हान (हो लोगों का)
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर : (D) उपर्युक्त सभी
- निम्नलिखित में से किसके आक्रमण के परिणामस्वरूप छोटानागपुर पर से मुगलों के प्रभाव का अंत हो गया?
(A) मराठों के
(B) अंग्रेजों के
(C) पुर्तगालियों के
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (A) मराठों के
- सिंहभूम में अंग्रेजों के प्रवेश के तुरंत बाद ढालभूम के किस अपदस्थ राजा के नेतृत्व में व्यापक विद्रोह हुआ?
(A) भगवान ढाल
(B) रघुनाथ ढाल
(C) जगन्नाथ ढाल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (C) जगन्नाथ डाल
- निम्नलिखित में से किस वर्ष कोल्हन (हो देशम अर्थात् हो जाति का देश) क्षेत्र पर कंपनी सरकार का आधिपत्य स्थापित हुआ?
(A) 1824 ई.
(B) 1837 ई.
(C) 1846 ई.
(D) 1862 ई.
उत्तर: (B) 1837 ई.
- कोल-विद्रोह (1831-32) के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(A) इस विद्रोह में मुख्यतः मुंडा, उराँव, हो, चेरो तथा खखार जनजातियाँ शामिल थीं
(B) इस विद्रोह का प्रभाव सिंहभूम, राँची, पलामू, हजारीबाग तथा मानभूम क्षेत्र में था
(C) इस विद्रोह का मुख्य कारण आदिवासियों की भूमि पर गैर-आदिवासियों, कब्जे से उपजा असंतोष था (D) उपर्युक्त सभी
उत्तर : (D) उपर्युक्त सभी
- गंगा नारायण के नेतृत्व में होनेवाला भूमि विद्रोह (1832-33) कहाँ हुआ था?
(A) ढालभूम
(B) बड़ाभूम
(C) पाटकुम परगना
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर : (D) उपर्युक्त सभी
90. मौलाना अबुल कलाम आजाद की अध्यक्षता में हजारीबाग के रामगढ़ में अखिल भारतीय कांग्रेस का 53वाँ अधिवेशन किस वर्ष हुआ था?
(A) जनवरी 1938
(B) मार्च 1940
( C) मई 1942
(D) दिसंबर 1943
उत्तर: (B) मार्च 1940
- वर्ष 1895-1901 में होनेवाले मुंडा-विद्रोह के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है?
(A) बिरसा मुंडा के नेतृत्व होनेवाले इस विद्रोह को ‘उलगुनान विद्रोह’ भी कहा जाता है
(B) दिकुओं तथा जमींदारों द्वारा शोषण एवं उत्पीड़न इस विद्रोह का मुख्य कारण था।
(C) जनजातीय विद्रोह में यह सबसे सफल विद्रोह था
(D) यह सबसे संगठित एवं विस्तृत विद्रोह था
उत्तर : (C) जनजातीय विद्रोह में यह सबसे सफल विद्रोह था
- झारखंड में ‘हो-विद्रोह’ (1820-21) किस स्थान पर हुआ था?
(A) सिंहभूम
(B) हजारीबाग
(C) पलामू
(D) दुमका
उत्तर : (A) सिंहभूम
- निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है?
(A) तमाड़-विद्रोह (1789) छोटानागपुर में उराँव जनजाति द्वारा जमींदारों के शोषण के खिलाफ किया गया
(B) चेर-विद्रोह (1800) पलामू के चेर राजाओं के खिलाफ भूषण सिंह एवं भुखन सिंह के नेतृत्व में हुआ
(C) सरदारी आंदोलन (1860) छोटानागपुर में मुंडा एवं हो जनजातियों द्वारा जमींदारों एवं दिकुओं के शोषण के खिलाफ हुआ
(D) खखार आंदोलन (1870) पलामू में हो जनजाति द्वारा किया गया
उत्तर : (D) खखार आंदोलन (1870) पलामू में हो जनजाति द्वारा किया गया
94. झारखंड की निम्नलिखित में से किस जेल से जयप्रकाश नारायण 8 नवंबर, 1942 को फरार हुए थे?
(A) हजारीबाग
(B) जमशेदपुर
(C) राँची (D) पलामू
उत्तर : (A) हजारीबाग
- वर्ष 1928 की जमशेदपुर मजदूर हड़ताल निम्नलिखित में से किसके प्रयास से खत्म हुई?
(A) भीष्म नारायण सिंह
(B) सुभाषचंद्र बोस
(C) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(D) एम.एन. राय
उत्तर : (B) सुभाषचंद्र बोस
- श्याम कृष्ण सहाय के निमंत्रण पर महात्मा गांधी कब राँची आए थे?
(A) 12 जनवरी, 1917
(B) 4 जून, 1917
(C) 24 सितंबर, 1917
(D) 19 दिसंबर, 1970
उत्तर: (B) 4 जून, 1917
- स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान झारखंड क्षेत्र में महात्मा गांधी कितनी बार आए थे?
(A) दो
(B) चार
(C) छह
( D) आठ
उत्तर : (B) चार
98. राँची के रौलेट एक्ट विरोधियों में निम्नलिखित में से किसका नाम उल्लेखनीय है?
(A) बारकेश्वर सहाय
(B) गुलाब तिवारी
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (C) उपर्युक्त दोनों
- निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है?
(A) सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान झारखंड में 26 जनवरी, 1930 को ‘पूर्ण स्वाधीनता दिवस’ मनाया गया
(B) स्वाधीनता आंदोलन के दौरान राँची में सक्रिय संस्था ‘तरुण संघ’ पर प्रतिबंध लगाया गया
(C) 23 जनवरी, 1930 को महात्मा गांधी जमशेदपुर आए
( D) 13 अप्रैल, 1930 को 200 लोगों ने झारखंड क्षेत्र के 50 स्थानों में नमक बनाकर नमक कानून तोड़ा
उत्तर : (C) 23 जनवरी, 1930 को महात्मा गांधी जमशेदपुर आए
- ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ से संबद्ध झारखंड की एक महत्त्वपूर्ण घटना निम्नलिखित में से कौन सी है?
(A) राष्ट्रीय स्तर के कई नेताओं को हजारीबाग जेल में बंद किया जाना
(B) राँची में डॉ. राजेंद्र प्रसाद की गिरफ्तारी
(C) जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में जमशेदपुर में प्रदर्शन
( D) उपर्युक्त सभी
उत्तर : (A) राष्ट्रीय स्तर के कई नेताओं को हजारीबाग जेल में बंद किया जाना