JHARKHAND GK Important For [JPSC , JSSC , Jharkhand Police ] And all Jharkhand Examination.
JHARKHAND GK:- झारखंड भारत का एक राज्य, अपने समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर, प्रचुर प्राकृतिक संसाधनों और जीवंत जनजातीय समुदायों के लिए जाना जाता है। झारखंड के सामान्य ज्ञान (जीके) का महत्व न केवल यहाँ के निवासियों के लिए, बल्कि छात्रों, प्रतियोगी परीक्षा के अभ्यर्थियों और भारत के सामाजिक-आर्थिक और सांस्कृतिक ताने-बाने में रुचि रखने वाले सभी लोगों के लिए महत्वपूर्ण है। यहाँ यह महत्वपूर्ण क्यों है:
Telegram | Join here |
Join here | |
Follow Us |
(A) संथाल
(B) हो
(C) बिरजिया
(D) असुर
उत्तर (D) असुर
102. कांस्ययुगीन औजारों का प्रारंभकर्ता किस जनजाति को माना जाता है?
(A) असुर
(B) हो
(C) मुण्डा
(D) उराँव
उत्तर (A) असुर
103. झारखण्ड के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?
(A) यहाँ के वनों में आदिम जनजातियों का निवास था।
(B) प्राचीन काल में यहाँ नागवंशी, सिंह, चेर तथा रक्सेल राजाओं के अधीन स्वतंत्र राज्य का शासन किया गया।
(C) लंबे समय तक यह क्षेत्र बाहरी दुनिया से कटा हुआ था।
(D) प्रागैतिहासिक काल में छोटानागपुर क्षेत्र घनघोर वनों से आच्छादित था।
उत्तर (C) लंबे समय तक यह क्षेत्र बाहरी दुनिया से कटा हुआ था।
104. नव पाषाण काल में प्राप्त 12 हस्त कुठारों में से कितने हस्त कुठार छोटानागपुर प्रदेश में पाए गए हैं?
(A) 8 प्रकार
(B) 10 प्रकार
(C) 12 प्रकार
(D) 11 प्रकार
उत्तर (C) 12 प्रकार
105. झारखण्ड में ताम्रपाषाण काल का केन्द्र बिन्दू निम्न में कौन-सा स्थान था?
(A) पलामू
(B) सिंहभूम
(C) लोहरदगा
(D) धनबाद
उत्तर (B) सिंहभूम
106. झारखण्ड के किस स्थान से तांबे की 49 खानों के अवशेष प्राप्त हुए हैं, जिसका संबंध ताम्रपाषाण काल से है?
(A) सिंहभूम
(B) वीरभूम
(C) विलकिंसनगंज
(D) बाहरगंडा
उत्तर (D) बाहरगंडा
107. झारखण्ड की किस जनजाति को लौहयुगीन औजारों का प्रारंभकर्ता माना जाता है?
(A) मुण्डा तथा हो
(B) असुर तथा बिरजिया
(C) असुर तथा हो
(D) बिरजिया तथा मुण्डा
उत्तर (B) असुर तथा बिरजिया
108. निम्न में किस स्थान पर झारखण्ड में नक्षत्र मंडल, अंतरिक्ष यान एवं अंतरिक्ष मानव के पुरातात्विक काल के चित्र प्राप्त हुए हैं।
(A) दूधपानी (हजारीबाग)
(B) इस्को (हजारीबाग)
(C) भवनाथपुर (गढ़वा)
(D) बेनूसागर (सिंहभूम)
उत्तर (B) इस्को (हजारीबाग)
109. झारखण्ड के किस स्थान से बौद्ध मठ के अवशेष प्राप्त हुए हैं?
(A) बारूडीह (सिंहभूम)
(B) नामकुम (राँची)
(C) दुमदुमा (हजारीबाग)
(D) सीतागढ़ा पहाड़ (हजारीबाग)
उत्तर (D) सीतागढ़ा पहाड़ (हजारीबाग)
110. झारखण्ड के किस स्थान से पुरातात्विक काल के आखेट के चित्र प्राप्त हुए हैं जिनमें हिरण, भैंसा आदि पशुओं के चित्र हैं?
(A) मेदिनीनगर (पलामू)
(B) भवनाथपुर (गढ़वा)
(C) दुमदुमा (हजारीबाग
(D) छोटानागपुर के पठारी क्षेत्र
उत्तर (B) भवनाथपुर (गढ़वा)
111. निम्न में से किस स्थान पर सातवीं शताब्दी की जैन मूर्तियाँ प्राप्त हुई हैं?
(A) बोनगरा
(C) बेनूसागर
(B) दुमका
(D) बारूडीह
उत्तर (C) बेनूसागर
112. निम्न में से कौन-सा पुरातात्विक अवशेष इस्को (हजारीबाग) से प्राप्त नहीं हुआ है?
(A) खुला सूर्य मंदिर
(B) बड़े पत्थरों पर आदिमानव द्वारा निर्मित चित्र
(C) कब्रगाह के अवशेष
(D) शैल चित्र दीर्घा
उत्तर (C) कब्रगाह के अवशेष
113. झारखण्ड के विभिन्न स्थानों से प्राप्त पुराता. त्विक अवशेषों के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?
(A) लूपगढ़ी से कब्रगाह के अवशेष प्राप्त हुए हैं।
(B) नामकुम से तांबे एवं लोहे के औजार तथा बाण के फलक प्राप्त हुए हैं।
(C) दुमदुमा से आठवीं शताब्दी के अभिलेख प्राप्त हुए हैं।
(D) बोनगरा से हाथ से बने मृदभाण्ड तथा पत्थर के मनके प्राप्त हुए हैं।
उत्तर (C) दुमदुमा से आठवीं शताब्दी के अभिलेख प्राप्त हुए हैं।
114. झारखण्ड में किस काल के सबसे प्राचीन अवशेष प्राप्त हुए हैं?
(A) पूर्व पुरापाषाण काल
(B) मध्य पुरापाषाण काल
(C) नवपुरापाषाण काल
(D) नव पाषाण काल
उत्तर (A) पूर्व पुरापाषाण काल
115. झारखण्ड के निम्न में से किस स्थान से पाषाणकालीन मानव द्वारा निर्मित पत्थर के औजार प्राप्त हुए हैं?
(A) हजारीबाग
(B) पलामू
(C) देवघर
(D) सिंहभूम
उत्तर (A) हजारीबाग
116. हजारीबाग जिले में स्थित इस्को के संबंध में निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?
(A) यहाँ से भूल भुलैया जैसी आकृति प्राप्त हुई है।
(B) यहाँ से आदिमानव द्वारा निर्मित शैल चित्र दीर्घा प्राप्त हुई है।
(C) यहाँ से प्राप्त शैल चित्र दीर्घा में नक्षत्र मंडल, अंतरिक्ष यान एवं अंतरिक्ष मानव के चित्र प्राप्त हुए हैं।
(D) उपरोक्त सभी कथन सत्य हैं।
उत्तर (D) उपरोक्त सभी कथन सत्य हैं।
117. झारखण्ड के निम्न में से किस स्थान से प्रागैतिहासिक काल की प्राकृतिक गुफाएँ एवं दुर्लभ शैल चित्र प्राप्त हुए हैं?
(A) भवनाथपुर (गढ़वा)
(B) गारू (लातेहार)
(C) पद्मा (हजारीबाग)
(D) साकची (पूर्वी सिंहभूम)
उत्तर (A) भवनाथपुर (गढ़वा)
118. झारखण्ड के निम्न में से किस स्थान से कब्रगाह के अवशेष प्राप्त हुए हैं?
(A) इस्को
(B) लूपगढ़ी
(C) महुआडांड़
(D) नामकोम
उत्तर (B) लूपगढ़ी
119. सिंहभूम के किस स्थान से हस्तनिर्मित मृदभाण्डों के अवशेष, पत्थर के मनके, कुल्हाड़ी आदि प्राप्त हुए हैं?
(A) बोनगरा
(B) बानाघाट
(C) दुमदुमा
(D) चाईबासा
उत्तर (A) बोनगरा
120. झारखण्ड के किस जिले से प्रागैतिहासिक कालीन कांसे का प्याला प्राप्त हुआ है?
(A) राँची
(B) लातेहार
(C) लोहरदगा
(D) चतरा
उत्तर (C) लोहरदगा
121. झारखण्ड के किस स्थान से चार पाये वाली पत्थर की चौकी मिली है, जिसे पटना संग्रहालय में सुरक्षित रखा गया है?
(A) पांकी
(B) पाण्डु
(C) इस्को
(D) बरवाडीह
उत्तर (B) पाण्डु
122 इनमें से किस स्थान से मिट्टी की दीवार, मिट्टी के कलश और तांबे के औजार प्राप्त हुए हैं?
(A) दुमदुमा
(B) इटखोरी
(C) पद्मा
(D) पाण्डु
उत्तर (D) पाण्डु
123. हजारीबाग जिले के किस स्थान से आ. दिमानव द्वारा निर्मित विशाल खुला सूर्य मंदिर प्राप्त हुआ है?
(A) दुमदुमा
(C) लुपगड़ी
(B) इस्को है
(D) बेनुसागर
उत्तर (B) इस्को है
124. हजारीबाग जिले के किस स्थान के तांबे के 49 खानों के अवशेष प्राप्त हुए हैं?
(A) दूधपानी
(B) बाहरगंडा
(C) इस्को
(D) दुमदुमा
उत्तर (B) बाहरगंडा
125 , हजारीबाग जिले के किस स्थान से प्राप्त कब्रगाह के अंदर से ताँबे के आभूषण और पत्थर के मनके प्राप्त हुए हैं?
(A) बेनुसागर
(B) दूधपानी
(C) लूपगढ़ी
(D) दुमदुमा
उत्तर (C) लूपगढ़ी
126 . राँची जिले के किस स्थान से ताँबे व लोहे के औजार एवं बाण के फलक प्राप्त हुए हैं?
(A) कांके
(B) नामकुम
(C) हटिया
(D) रातू
उत्तर (B) नामकुम
127. झारखण्ड के निम्न में से किस जिले से ‘कांसे का प्याला प्राप्त हुआ है?
(A) लातेहार
(B) लोहरदगा
(C) चतरा
(D) गुमला
उत्तर (B) लोहरदगा
128. झाखण्ड राज्य के निम्न में से किस स्थान से भगवान बुद्ध की भूमि स्पर्श मुद्रा में एक मूर्ति प्राप्त हुई है?
(A) लातेहार का पलामू किला
(B) हजारीबाग का पद्मा
(C) गुमला का आंजन धाम
(D) दुमका का मलूटी
उत्तर (A) लातेहार का पलामू किला
129. झारखण्ड राज्य के निम्न में से किस स्थान से मिट्टी की सुराही में चाँदी के सिक्के मिले हैं?
(A) नौडीहा
(B) बोनगरा
(C) बेनुसागर
(D) लूपगढ़ी
उत्तर (A) नौडीहा
130. झारखण्ड के किस जिले से मिट्टी की सुराही में 102 चाँदी के सिक्के मिले हैं?
(A) प. सिंहभूम
(B) हजारीबाग
(C) गढ़वा
(D) पलामू
उत्तर (D) पलामू
131. झारखण्ड में मिले मिट्टी की सुराही में चाँदी के सिक्के को पुरातत्वविदों ने किस काल का बताया है?
(A) कुषाण कालीन
(B) अकबर कालीन
(C) औरंगजेब कालीन
(D) ब्रिटिश कालीन
उत्तर (C) औरंगजेब कालीन
132. झारखण्ड के किस स्थान पर पुरातात्विक खुदाई में एक प्राचीन भूमिगत महल की संरचना मिली है?
(A) साहेबगंज
(B) गढ़वा
(C) हजारीबाग
(D) गुमला
उत्तर (D) गुमला
133. झारखण्ड में स्थित किस किले की पुरातात्विक खुदाई में एक प्राचीन भूमिगत महल (लगभग 600 वर्ष पुरानी) की संरचना मिली है?
(A) मानसिंह का किला
(B) पदमा का किला
(C) पलामू का किला
(D) नवरत्नगढ़ का किला
उत्तर (D) नवरत्नगढ़ का किला
134. नवरत्नगढ़ को किस वर्ष राष्ट्रीय पुरातात्विक धरोहर घोषित किया गया है?
(A) 2008
(B) 2009
(C) 2011
(D) 2013
उत्तर (B) 2009
135. मई, 2019 में भारतीय पुरातत्व विभाग (राँची सर्किल) ने किस काल के अवशेष राँची, रामगढ़, सिमडेगा व पश्चिमी सिंहभूम से खोजा है?
(A) पुरापाषाण काल
(B) मध्यपाषाण काल
(C) नवपाषाण काल
(D) ताम्रपाषाण काल
उत्तर (A) पुरापाषाण काल
136. मई, 2019 में भारतीय पुरातत्व विभाग (राँची, सर्किल) ने लगभग कितने वर्ष पुराने पुरापाषाण काल के अवशेष राँची, रामगढ़, सिमडेगा व पश्चिमी सिंहभूम से खोजा है?
(A) 12 हजार वर्ष
(B) 10 हजार वर्ष
(C) 8 हजार वर्ष
(D) 4 हजार वर्ष
उत्तर (B) 10 हजार वर्ष
झारखंड : आंदोलन से गठन तक
137. झारखंड में पृथक्तावादी आंदोलन की शुरुआत मूलतः कब से मानी जाती है?
(A) मुगलों के इस क्षेत्र में प्रवेश के साथ
(B) अंग्रेजों के इस क्षेत्र में प्रवेश के साथ
(C) बंगाल से अलग होकर विहार-उड़ीसा प्रांत की स्थापना के साथ
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (C) बंगाल से अलग होकर बिहार उड़ीसा प्रांत की स्थापना
138. झारखंड के पृथक् अस्तित्व का प्रमुख कारण क्या है?
(A) पठारी भूमि
(B) जनजातीय समाज
(C) जंगलों की उपस्थिति
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर : (D) उपर्युक्त सभी
139. झारखंड में आकर बसनेवालों को आदिवासियों ने क्या नाम दिया?
(A) मधेशी
(B) दीकू
(C) वाकू
(D) मझपतिया
उत्तर : (A) मधेशी
140. निम्नलिखित में से किसकी शाखा आगे चलकर झारखंड पार्टी के रूप में विकसित हुई?
(A) ढाका विद्यार्थी परिषद्
(B) कलकत्ता विद्यार्थी परिषद्
(C) राँची विद्यार्थी परिषद् (D) झारखंड विद्यार्थी परिषद्
उत्तर : (A) ढाका विद्यार्थी परिषद
141. इनमें से किसके नेतृत्व में ‘छोटानागपुर उन्नति समाज’ (जुलाई 1920) का गठन किया गया था?
(A) जे. वारथोलमन
(B) जूलियस लकड़ा
(C) बंदी उराँव
(D) टेबले उराँव
उत्तर : (B) जूलियस लकड़ा
142. ‘छोटानागपुर उन्नति समाज’ का मुख्य उद्देश्य क्या था?
(A) छोटानागपुर को पिछड़ी स्थिति से ऊपर उठाना
(B) राजकीय सेवाओं तथा प्रतिनिधि सभाओं से आरक्षण
(C) आदिवासियों के लिए नौकरी उपलब्ध कराना
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर : (D) उपर्युक्त सभी
143. ‘छोटानागपुर उन्नति समाज ने किस पत्रिका का प्रकाशन किया?
(A) आदिवासी
(B) झारखंड
(C) बहिष्कृत
(D) एकता
उत्तर : (A) आदिवासी
144. झारखंड क्षेत्र के लिए एक अलग राज्य के गठन की माँग स्थानीय आदिवासियों द्वारा ‘छोटानागपुर उन्नति समाज’ के मंच से औपचारिक रूप से प्रथम बार इस क्षेत्र में किसके दौरे के दौरान की गई?
(A) साइमन कमीशन
(B) रौलेट एक्ट
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (A) साइमन कमीशन
145. टेबले उराँव तथा पाल दयाल ने ‘छोटानागपुर उन्नति समाज’ से अलग होकर किस संगठन की स्थापना की?
(A) विद्यार्थी सभा
(B) किसान सभा
(C) मजदूर सभा
(D) आदिवासी सभा
उत्तर: (B) किसान सभा
146. कैथोलिकों के संगठन ‘छोटानागपुर कैथोलिक सभा’ के संबंध में कौन सा कथन असत्य है?
(A) इसका मुख्यालय राँची में था
(B) बोनिफेस लकड़ा इसके प्रथम अध्यक्ष थे
(C) यह क्रांतिकारी तथा उदार लोगों की संस्था थी
(D) इग्नस बेक इसके प्रथम मुख्य सचिव ये
उत्तर : (C) यह क्रांतिकारी तथा उदार लोगों की संस्था थी
147. ‘छोटानागपुर आदिवासी महासभा पार्टी’ के गठन में निम्नलिखित में से कौन सा संगठन शामिल नहीं था?
(A) छोटानागपुर उन्नति समाज
(B) छोटानागपुर कैथोलिक सभा
(C) किसान सभा
(D) विद्यार्थी सभा
उत्तर : (D) विद्यार्थी सभा
148. ‘छोटानागपुर आदिवासी महासभा’ को किसने अलग प्रति की माँग के लिए प्रोत्साहित किया?
(A) ईसाई मिशनरियों ने
(B) ब्रिटिश अधिकारियों ने
(C) मुसलिम लीग
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर : (D) उपर्युक्त सभी
149. जयपाल सिंह ‘छोटानागपुर आदिवासी महासभा’ के नेता कब बने?
(A) 1939 ई. में (B) 1938 ई. में
(C) 1937 ई. में
(D) 1936 ई. में
उत्तर: (A) 1939 ई. में
150. वर्ष 1939 में हुए जिला बोर्ड चुनावों में किसके नेतृत्व में छोटानागपुर आदिवासी महासभा ने सिंहभूम में 25 में से 22 तथा राँची में 25 में से 16 सीटें हासिल की?
(A) जूलियस तिग्गा
(B) जयपाल सिंह
(C) पाल दयाल (D) जे. बारथोलमन
उत्तर: (B) जयपाल सिंह
151. छोटानागपुर में अपनी घटती साख के मद्देनजर कांग्रेस कार्यसमिति ने आदिवासी असंतोष के कारणों का पता लगाने का जिम्मा किसे सौंपा?
(A) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(B) लालबहादुर शास्त्री
(C) भीष्म नारायण सिंह
(D) डॉ. श्रओकृष्ण सिन्हा
उत्तर : (A) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
152. निम्नलिखित में से किस तिथि को छोटानागपुर आदिवासी महासभा का एक प्रतिनिधिमंडल बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. श्रीकृष्ण सिन्हा से मिला?
(A) 22 अगस्त, 1939
(B) 5 जुलाई, 1939
(C) 13 जून, 1939
(D) 16 मई, 1939
उत्तर: (B) 5 जुलाई, 1939
153. गैर-आदिवासियों ने छोटानागपुर में किस संगठन की स्थापना की?
(A) छोटानागपुर प्रोटेक्शन लीग
(B) आदिवासी प्रोटेक्शन लीग
(C) झारखंड प्रोटेक्शन लीग
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (A) छोटानागपुर प्रोटेक्शन लोग
154. जस्टिन रिचर्ड दूवारा स्थापित ‘यूनाइटेड झारखंड पार्टी’ किससे संबंधित थी?
(A) आदिवासियों से
(B) गैर आदिवासियों से
(C) उपर्युक्त दोनों से
(D) किसी से भी नहीं
उत्तर: (C) उपर्युक्त दोनों
155. इनमें से किस वर्ष छोटानागपुर आदिवासी महासभा ने जमशेदपुर अधिवेशन में यह निर्णय लिया कि गैर-आदिवासी भी इस संगठन के सदस्य बन सकते हैं?
(A) 1944 ई.
(B) 1946 ई.
(C) 1948 ई.
(D) 1950 1.
उत्तर : (D) 1950 ई.
156. छोटानागपुर आदिवासी महासभा ने अपनी नीतियों में बदलाव करते हुए संगठन का नाम भी बदल दिया। उस नए संगठन का नाम क्या रखा गया था?
(A) छोटानागपुर पार्टी
(B) झारखंड पार्टी
(C) झारखंड महासभा
(D) छोटानागपुर महासभा
उत्तर: (B) झारखंड पार्टी
157. वर्ष 1953 में फजल अली की अध्यक्षता में गठित राज्य पुनर्गठन आयोग के समक्ष निम्नलिखित में से किस राज्य के भूभाग को समेटते हुए पृथक् झारखंड राज्य की माँग की गई?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) उड़ीसा (D) उपर्युक्त सभी
उत्तर : (D) उपर्युक्त सभी
158. झारखंड पार्टी का कांग्रेस में विलय कब हुआ?
(A) 12 मार्च, 1955
(B) 20 मई, 1958
(C) 28 मई, 1961 (D) 1 जून, 1963
उत्तर: (D) 1 जून, 1963
159. वर्ष 1952 के बिहार विधानसभा चुनाव में झारखंड पार्टी ने कितनी सीटें हासिल की थीं?
(A) 42 (B) 33
(C) 29
(D) 24
उत्तर : (B) 33
160. निम्नलिखित में से कौन झारखंड पार्टी के बिखराब का हिस्सा नहीं है?
(A) अखिल भारतीय झारखंड
(B) हूल झारखंड
(C) छोटानागपुर मुक्ति मोचों (D) बिरसा सेवा दल
उत्तर : (C) छोटानागपुर मुक्ति मोर्चा
161. राज्य पुनर्गठन आयोग ने वर्ष 1955 में अलग राज्य की माँग को किस आधार पर अस्वीकार कर दिया?
(A) धरातलीय बनावट
(B) सामाजिक समानता
(C) भाषा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (C) भाषा
162..जनजातीय भाषा में ‘ हूल’ का क्या अर्थ होता है?
(A) क्रांतिकारी
(B) विकासशील
(C) पृथक
(D) जागत्
उत्तर : (A) क्रांतिकारी
163. इनमें से किस तिथि को राष्ट्रपति के समक्ष सूत्री माँग-पत्र रखते हुए राँची में विश्वविद्यालय तथा हाई कोर्ट की स्थापना की माँग की गई?
(A) 9 मार्च, 1952
(B) 7 मार्च, 1953
(C) 24 अगस्त, 1953
(D) 18 नवंबर, 1953
उत्तर: (B) 7 मार्च, 1953
164. झारखंड आंदोलन की कमजोर पड़ते देख वर्तमान झारखंड प्रदेश के विभिन्न जिलों में पार्टी के नेतृत्वकर्ताओं की एक श्रृंखला तैयार हुई। इसमें निम्नलिखित में से कौन शामिल नहीं था?
(A) सिंहभूम में बागुन सुंब्रई
(B) राँची में एच. ई. होरा
(C) संथाल परगना में सेन होब्रम
(D) हजारीबाग में अलगू माँझी
उत्तर : (D) हजारीबाग में अलगू माँझी
165. जयपाल सिंह का उपनाम ‘सिंग’ था, जो इंग्लैंड में ‘सिंह’ में बदल गया। ‘सिंग’ का अर्थ क्या होता है?
(A) बलशाली
(B) सूर्य
(C) कुशाग्र (D) महान्
उत्तर : (B) सूर्य
167. निम्नलिखित में से किस वर्ष पहली बार झारखंड विकास परिषद् के गठन का प्रयास किया गया?
( A) 1974-75 ई.
(B) 1984-85
(C) 1989-90 1.
(D) 1992-93 ई.
उत्तर: (C) 1989-90 ई.
168. शिबू सोरेन के नेतृत्व में किस वर्ष झारखंड मुक्ति मोर्चा का गठन हुआ?
(A) 1970 में
(B) 1972 में
(C) 1973 में
(D) 1974 में
उत्तर: (B) 1972 में
169. शिबू सोरेन ने किसके विरुद्ध आवाज उठाई?
(A) आदिवासियों के शोषण
(B) श्रम दोहन
(C) पुलिस अत्याचार
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर : (D) उपर्युक्त सभी
170. शिबू सोरेन को निम्नलिखित में से किस नेता का व्यापक समर्थन मिला?
(A) ए.के. राय
(B) विनोद बिहारी महतो
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (C) उपर्युक्त दोनों
171. वर्ष 1980 के प्रारंभ में किसकी पहल पर झारखंड समन्वय समिति ने पृथक् राज्य हेतु युवा पीढ़ी का आह्वान किया?
(A) बी.पी. केशरी
(B) सूर्य सिंह बेसरा
(C) निर्मल महतो
(D) ए. के. राय
उत्तर: (A) बी.पी. केशरी
172. इनमें से किस वर्ष छोटानागपुर तथा संथाल परगना विकास प्राधिकरण का गठन किया गया?
(A) 1980 (B) 1981
(C) 1982
(D) 1984
उत्तर: (B) 1981 ई.
173. ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) की स्थापना कब हुई?
(A) 16 जनवरी, 1982 को
(B) 28 मार्च, 1983 की
(C) 12 नवंबर, 1985 को
(D) 22 जून, 1986 को
उत्तर : (D) 22 जून, 1986 को
174. निम्नलिखित में से किस वर्ष केंद्र सरकार ने झारखंड मसलों की समिति गठित की?
(A) 1986
(B) 1987
(C) 1989
(D) 1991
उत्तर: (C) 1989
175. वर्ष 1985 के विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कितनी सीटों पर जीत हासिल की?
(A) 10
(B) 12
(C) 14
(D) 19
उत्तर: (C) 14
176. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने पृथक् झारखंड आंदोलन को कब अपना समर्थन दिया?
(A) 1978 ई.
(B) 1981 .
(C) 1984 .
(D) 1986 ई.
उत्तर: (A) 1978 ई.
177. निम्नलिखित में से किस संगठन ने झारखंड में व्यापक हिंसात्मक आंदोलन चलाया?
(A) झारखंड मुक्ति मोर्चा
(B) ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजस्)
(C) हुल झारखंड पार्टी (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन
178. वर्ष 1985 में कांग्रेस के विधायक देवेंद्र नाथ चंपिया द्वारा कितने विधायकों के हस्ताक्षर सहित छोटानागपुर क्षेत्र को केंद्रीय प्रशासन के अधीन सौंपने की माँग की गई?
(A) 42
(B) 48
(C) 52 (D) 58
उत्तर: (C) 52
179. अलग झारखंड राज्य हेतु त्रिपक्षीय समझौते में इनमें से कौन शामिल नहीं था?
(A) केंद्र सरकार
(B) बिहार सरकार
(C) झारखंड मुक्ति मोचां (सोरेन ग्रुप)
(D) ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन
उत्तर : (D) ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन
180. बिहार विधानसभा ने झारखंड क्षेत्रीय स्वायत्तशासी परिषद् के गठन संबंधी विधेयक कब पारित किया?
(A) वर्ष 1992 में
(B) वर्ष 1993 में
(C) वर्ष 1994 में
(D) वर्ष 1995 में
उत्तर: (C) वर्ष 1994 में
181. निम्नलिखित में से किस तिथि को झारखंड क्षेत्रीय स्वायत्तशासी परिषद् का गठन हुआ?
(A) 4 फरवरी, 1994
(B) 9 अगस्त, 1995
(C) 19 अक्तूबर, 1995
(D) 26 दिसंबर, 1995
उत्तर: (B) 9 अगस्त, 1995
182. झारखंड क्षेत्रीय स्वायत्तशासी परिषद् में बिहार राज्य के कितने जिलों की शामिल किया गया, जो झारखंड
राज्य के अंग बने?
(A) 13
(B) 15
(C) 18
(D) 20
उत्तर: (C) 18
183. बिहार विधानसभा ने पृथक् झारखंड राज्य संबंधी विधेयक कब पारित किया?
(A) वर्ष 1994 में
(B) वर्ष 1995 में
(C) वर्ष 1996 में
(D) वर्ष 1997 में
उत्तर : (D) वर्ष 1997 में
184. बिहार राज्य पुनर्गठन विधेयक-2000 को लोकसभा ने कब पारित किया?
(A) 25 जून, 2000 को
(B) 2 अगस्त, 2000 को
(C) 13 सितंबर, 2000 को
(D) 22 अक्तूबर, 2000 को
उत्तर: (B) 2 अगस्त, 2000 को
185. बिहार राज्य पुनर्गठन विधेयक-2000 को राज्यसभा ने कब पारित किया?
(A) 13 मार्च, 2000 को
(B) 11 अगस्त, 2000 को
(C) 22 सितंबर, 2000 को
(D) 15 अक्तूबर, 2000 की
उत्तर: (B) 11 अगस्त, 2000 को
186. बिहार राज्य पुनर्गठन विधेयक को राष्ट्रपति ने कब मंजूरी प्रदान की?
(A) 25 अगस्त, 2000
(B) 12 सितंबर, 2000
(C) 19 अक्तूबर, 2000
(D) 28 अक्तूबर, 2000
उत्तर : (A) 25 अगस्त, 2000
187.झारखंड भारत के 28वें राज्य के रूप में कब अस्तित्व में आया?
(A) 04 नवंबर, 2000
(B) 15 नवंबर, 2000
(C) 19 नवंबर, 2000
(D) 24 नवंबर, 2000
उत्तर: (B) 15 नवंबर, 2000