Jharkhand GK Set-3

JHARKHAND GK Important For [JPSC , JSSC , Jharkhand Police ] And all Jharkhand Examination.

JHARKHAND GK:- झारखंड भारत का एक राज्य, अपने समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर, प्रचुर प्राकृतिक संसाधनों और जीवंत जनजातीय समुदायों के लिए जाना जाता है। झारखंड के सामान्य ज्ञान (जीके) का महत्व न केवल यहाँ के निवासियों के लिए, बल्कि छात्रों, प्रतियोगी परीक्षा के अभ्यर्थियों और भारत के सामाजिक-आर्थिक और सांस्कृतिक ताने-बाने में रुचि रखने वाले सभी लोगों के लिए महत्वपूर्ण है। यहाँ यह महत्वपूर्ण क्यों है:

TelegramJoin here
WhatsAppJoin here
InstagramFollow Us
Jharkhand GK SET
All – SetClick Here

300. झारखंड का प्रमुख प्राकृतिक भाग है

(A) झारखंड का पतार

(B) छोटानागपुर का पठार

(C) उत्तर का उठार (D) दक्षिण का पठार

उत्तर : (B) छोटानागपुर का पठार


301. निम्नलिखित में से कौन सी झारखंड की प्रमुख भौगोलिक विशेषता नहीं है?


(A) इस भाग की भूगर्भिक संरचना जटिल है

(B) इस भाग की स्थलाकृति विषम है

(C) इस क्षेत्र का अधिकतर भाग वनाच्छादित है

(D) यह क्षेत्र कृषि के लिए अत्यंत अनुकूल है

उत्तर : (D) यह क्षेत्र कृषि के लिए अत्यंत अनुकूल है


302. झारखंड के अधिकतर भाग की ऊँचाई लगभग कितनी है?


(A) 150 मीटर

(B) 300 मीटर

(C) 450 मीटर

(D) 600 मीटर

उत्तर: (B) 300 मीटर

303. पारसनाथ की चोटी झारखंड की सबसे ऊँची पहाड़ी है। इसकी ऊँचाई लगभग कितनी है
?

(A) 1,205 मीटर

(B) 1,285 मीटर

(C) 1,365 मीटर

(D) 1,396 मीटर

उत्तर: (C) 1,365 मीटर

304. झारखंड में निर्मित चट्टानें किस काल की हैं?


(A) आर्कयन तथा विभ्यिन

(B) गोंडवाना तथा टरशियरी

(C) टरशियरी काल के बाद की

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर : (D) उपर्युक्त सभी

305. किस काल में निर्मित परतदार च‌ट्टानों में कोयले के सर्वोत्तम तथा विशाल भंडार हैं?


(A) गोंडवाना

(B) आर्कयन

(C) टरशियरी (D) विच्यिन

उत्तर: (A) गोंडवाना

306. निम्नलिखित में से कौन सी झारखंड की सबसे पुरानी भूगर्भिक संरचना है
?

(A) आर्कयन

(B) गोंडवाना

(C) टरशियरी

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (A) आर्कयन

307. विंध्यि काल की च‌ट्टानें, जो झारखंड के उत्तर-पश्चिम भाग में विस्तृत हैं, उसमें किसकी प्रधानता है?


(A) बालू पत्थर की

(B) चूना पत्थर की

(C) उपर्युक्त दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (C) उपर्युक्त दोनों

308. झारखंड के किस भाग में राजमहल टैप की चट्टानें हैं?


(A) उत्तर-पूर्व (B) दक्षिण-पश्चिम

(C) दक्षिण-पूर्व

(D) उत्तर-पश्चिम

उत्तर : (A) उत्तर-पूर्व

309. छोटानागपुर पठारी भाग के दक्षिणी सिरे पर पाई जानेवाली प्राचीनतम परतदार चट्टानों को किस नाम से
जाना जाता है?


(A) मारवाड़

(B) भरवाड़

(C) परतवाड़

(D) खरवाड़

उत्तर : (B) धरवाड़

310. झारखंड में रूपांतरित परतदार वट्टानों का सर्वाधिक अच्छा विकास कहाँ हुआ है?

    (A) राजमहल की पहाड़ी

    (B) राँची का पठार

    (C) कोल्हन की पहाड़ी

    (D) इनमें से कोई नहीं

    उत्तर: (C) कोल्हन की पहाड़ी

    311. कोल्हान की पहाड़ी में मिलनेवाली रूपांतरित परतदार चट्टानें किस नाम से प्रसिद्ध हैं?

      (A) दलमा ट्रैप

      (B) आयरन और सीरीज

      (C) जक्कन ट्रैप

      (D) इनमें से कोई नहीं

      उत्तर: (B) आयरन और सीरीज

      312. झारखंड के चाइबासा क्षेत्र में पाई जाने वाली धरवाड़ / रूपांतरित परतदार चट्टानों में क्या पाया जाता है?

        (A) अभ्रक शिष्ट

        (B) क्वार्टज

        (C) होर्नब्लेंड शिष्ट

        (D) उपर्युक्त सभी

        उत्तर : (D) उपर्युक्त सभी

        313झारखंड के उत्तरी भाग (कोडरमा, हजारीबाग) में विस्तृत रूपांतरित परतदार चट्टानों में किस खनिज की विशाल पेटी मौजूद है?

          (A) हीरा

          (B) अभ्रक

          (C) कोयला

          (D) लौह अयस्क

          उत्तर: (B) अभ्रक

          314. झारखंड में आग्नेय उद्भव/दलमा ट्रैप की चट्टानें मुख्य रूप से किस जिले में मिलती हैं?

            (A) हजारीबाग

            (B) गढ़वा

            (C) सिंहभूम

            (D) दुमका

            उत्तर : (C) सिंहभूम

            315. सिंहभूम में आग्नेय शैलों के रूपांतरण से बनी ग्रेनाइट चट्टानों की अधिकता के कारण छोटानागपुर को किस नाम से जाना जाता है?

              (A) ग्रेनाइट नीस

              (B) ग्रेनाइट एरिया

              (C) ग्रेनाइट पेटी

              (D) ग्रेनाइट फील्ड

              उत्तर : (A) ग्रेनाइट नीस

              316. निम्नलिखित में से कौन छोटानागपुर में मिलनेवाली आधुनिक युग की चट्टान है?

              (A) गोंडवाना

              (B) बिंख्यिन

              (C) दक्कन ट्रैप

              (D) क्वार्टसरी

              उत्तर : (D) क्वार्टसरी

              317. राजमहल ट्रैप की चट्टानें निम्नलिखित में में से किस जिले में मिलती हैं?

                (A) साहबगंज

                (B) दुमका

                (C) गोड्डा

                (D) उपर्युक्त सभी

                उत्तर : (D) उपर्युक्त सभी

                318. झारखंड के कितने प्रतिशत भूभाग पर छोटानागपुर पठार विस्तृत है?

                  (A) 55.16

                  (B) 49.22

                  (C) 47.38

                  (D) 34.68

                  उत्तर: (C) 47.38

                  319. राँची के पश्चिमी भाग तथा पलामू के दक्षिणी भाग में विस्तृत झारखंड के सबसे ऊँचे क्षेत्र को किस नाम से जाना जाता है?

                    (A) विराट प्रदेश

                    (B) पात प्रदेश

                    (C) डीह प्रदेश

                    (D) शंकुल प्रदेश

                    उत्तर: (B) पात प्रदेश

                    320. समुद्र तल से पात प्रदेश की ऊँचाई कितनी है?

                      (A) 512 से 816 मीटर

                      (B) 638 से 974 मीटर

                      (C) 762 से 1,097 मीटर

                      (D) 896 से 1,144 मीटर

                      उत्तर: (C) 762 मीटर से 1,097 मीटर

                      321. पात प्रदेश किस आकार में विस्तृत है?

                        (A) चौकोर

                        (B) लंबवत्

                        (C) त्रिभुजाकार

                        (D) गोलाकार

                        उत्तर : (C) त्रिभुजाकार

                        322. पात प्रदेश का आधार उसके किस भाग में है?

                          (A) पूर्वी

                          (B) उत्तरी

                          (C) पश्चिमी

                          (D) दक्षिणी

                          उत्तर: (B) उत्तरी

                          323. पात प्रदेश का कुछ हिस्सा किस अन्य प्रांत में विस्तृत है?

                            (A) छत्तीसगढ़

                            (B) उड़ीसा

                            (C) बिहार

                            (D) प. बंगाल

                            उत्तर : (A) छत्तीसगढ़

                            324. पात प्रदेश के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?

                              (A) यह चौरसनुमा ऊँची विच्छेदित पहाड़ियों से बना है।

                              (B) यहाँ दक्कन ट्रैप की लावा निर्मित च‌ट्टान मौजूद है

                              (C) इसके पूर्वी भाग में नूतन काल की च‌ट्टानें पाई जाती हैं

                              (D) उपर्युक्त सभी

                              उत्तर : (D) उपर्युक्त सभी

                              325. पात प्रदेश के मैदानी भाग को किस नाम से जाना जाता है?

                                (A) सोलह का मैदान

                                (B) चौबीस का मैदान

                                (C) छत्तीस का मैदान

                                (D) छप्पन का मैदान

                                उत्तर: (B) चौबीस का मैदान

                                326. गणेशपुर पात की ऊँचाई कितनी है?

                                  (A) 1,171 मोटर

                                  (B) 1,044 मीटर

                                  (C) 968 मीटर

                                  (D) 916 मीटर

                                  उत्तर: (A) 1,171 मीटर

                                  327. नेतरहाट पात की ऊँचाई कितनी है?

                                    (A) 1,015 मीटर

                                    (B) 1,180 मीटर

                                    (C) 1,202 मीटर

                                    (D) 1,284 मीटर

                                    उत्तर: (B) 1,180 मीटर

                                    328. जनीरा पात की ऊँचाई कितनी है?

                                      (A) 1,016 मीटर

                                      (B) 1,084 मीटर

                                      (C) 1,121 मीटर

                                      (D) 1,143 मीटर

                                      उत्तर : (D) 1,143 मीटर

                                      329. पात प्रदेश की सबसे महत्त्वपूर्ण पहाड़ों कौन सी है?

                                      (A) सानु

                                      (B) सारऊ

                                      (C) उपर्युक्त दोनों

                                      (D) इनमें से कोई नाहीं

                                      उत्तर: (C) उपर्युक्त दोनों

                                      330राँची का पठार निम्नलिखित में से किस जिले तक विस्तृत है?

                                        (A) राँची

                                        (B) लोहरदगा

                                        (C) गुमला

                                        (D) उपर्युक्त सभी

                                        उत्तर : (D) उपर्युक्त सभी

                                        331. राँची के पठार की औसत ऊँचाई कितनी है?

                                          (A) 296 मीटर

                                          (B) 348 मीटर

                                          (C) 365 मीटर

                                          (D) 394 मीटर

                                          उत्तर: (C) 365 मीटर

                                          332. राँची के पठार का अधिकांश भाग किस चट्टान से निर्मित है?

                                          (A) नीस

                                          (B) ग्रेनाइट

                                          (C) उपर्युक्त दोनों

                                          (D) इनमें से कोई नहीं

                                          उत्तर : (C) उपर्युक्त दोनों

                                          333. निम्नलिखित में से कौन सी रांची के पठार की विशेषता नहीं है?

                                            (A) यह पठार उत्तर में दामोदर नदी की भैंसान घाटी से विभाजित है

                                            (B) यह पठार राँची जिले में कम ऊबड़-खाबड़ है

                                            (C) यह पठार गुमला जिले में कुछ अधिक कटा-छंटा है

                                            (D) इस पठार की धरातलीय विषमता काफी कम है

                                            उत्तर : (D) इस पठार की धरातलीय विषमता काफी कम है

                                            334. राँची के पठार के ऊपरी भाग को क्या कहते हैं?

                                              (A) डीह

                                              (B) टाँड

                                              (C) ओखा

                                              (D) पोठा

                                              उत्तर : (B) टाँड़

                                              335. राँची के पठार के निचले भाग को क्या कहते हैं?

                                                (A) द्रोणी (B) द्रास

                                                (C) दोन

                                                (D) दारा

                                                उत्तर : (C) दोन

                                                336. हजारीबाग के पठारी क्षेत्र में अधिकांशतः किस प्रकार की चट्टानें मिलती हैं?

                                                  (A) ग्रेनाइट

                                                  (B) नीस

                                                  (C) उपर्युक्त दोनों

                                                  (D) इनमें से कोई नहीं

                                                  उत्तर : (C) उपर्युक्त दोनों

                                                  337. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में हजारीबाग पठार विस्तार नहीं है?

                                                    (A) पश्चिम में

                                                    (B) दक्षिण-पश्चिम में

                                                    (C) उत्तर में

                                                    (D) इनमें से कोई नहीं

                                                    उत्तर: (C) उत्तर में

                                                    338. हजारीबाग पठार के दक्षिणी छोर पर कौन सी नदी बहती है?

                                                      (A) फल्गु

                                                      (B) बराकर

                                                      (C) संकरी

                                                      (D) दामोदर

                                                      उत्तर : (D) दामोदर

                                                      339. निम्नलिखित में से कौन सा हजारीबाग पठार का उपभाग नहीं है?

                                                      (A) हजारीबाग पठार का ऊँचा भाग

                                                      (B) हजारीबाग पठार का निचला भाग

                                                      (C) दक्षिण-पूर्व का किनारा

                                                      (D) उत्तर-पश्चिम का किनारा

                                                      उत्तर : (C) दक्षिण-पूर्व का किनारा

                                                      340. हजारीबाग पठार का विस्तार लगभग कितने वर्ग मील क्षेत्र में है?

                                                      (A) 7,000 वर्गमील

                                                      (B) 9,000 वर्गमील

                                                      (C) 12,000 वर्गमील

                                                      (D) 1,400 वर्गमील

                                                      उत्तर : (A) 7,000 वर्ग मील

                                                      341. हजारीबाग पठार की पूर्वी सीमा किस जिले की पूर्वी सीमा तक विस्तृत है?

                                                        (A) गोड्डा

                                                        (B) चतरा

                                                        (C) गिरिडीह

                                                        (D) धनवाद

                                                        उत्तर : (C) गिरिडीह

                                                        342. राजमहल की पहाड़ियाँ तथा संबंधित मैदान छोटानागपुर पठार के किस भाग में स्थित हैं?

                                                          (A) दक्षिण-पश्चिम

                                                          (B) उत्तर-पश्चिम

                                                          (C) उत्तर-पूर्वी

                                                          (D) दक्षिण-पूर्वी

                                                          उत्तर : (C) उत्तर-पूर्वी

                                                          343. राजमहल की पहाड़ी भाग की औसत ऊँचाई कितनी है?

                                                            (A) 1,500 से 3,000 मीटर

                                                            (B) 1,800 से 3,500 मीटर

                                                            (C) 2,000 से 4,000 मीटर

                                                            (D) 3,000 से 5,000 मीटर

                                                            उत्तर: (A) 1,500 से 3000 मीटर

                                                            344. राजमहल की पहाड़ी के पूर्वी तथा उत्तर-पूर्वी भाग में किस नदी से निर्मित मैदानी भाग है?

                                                              (A) दामोदर

                                                              (B) गंगा

                                                              (C) यमुना

                                                              (D) नर्मदा

                                                              उत्तर: (B) गंगा

                                                              345. निम्नलिखित में से कौन सी राजमहल की पहाड़ी की विशेषता नहीं है?

                                                              (A) यह अधिक कटा-छैटा पतार है

                                                              (B) इसका झुकाव पूर्व तथा उत्तर की ओर है

                                                              (C) दामोदर नदी घाटी इसकी पूर्वी सीमा है

                                                              (D) इसका पठारी भाग जुरैसिक काल की बेसाल्ट बट्टानों से डका है

                                                              उत्तर : (C) दामोदर नदी घाटी इसकी पूर्वी सीमा है

                                                              346. इनमें से कौन सा राजमहल की पहाड़ियों से संबंधित जिला नहीं है?

                                                                (A) देवघर

                                                                (B) साहबगंज

                                                                (C) गोड्डा

                                                                (D) गढ़वा

                                                                उत्तर : (D) गढ़वा

                                                                347. राजमहल के पहाड़ी भाग के बाहरी हिस्सों में किस प्रकार की च‌ट्टानों से निर्मित ऊबड़-खाबड़ मैदान है?

                                                                  (A) नीस

                                                                  (B) ग्रेनाइट

                                                                  (C) उपर्युक्त दोनों

                                                                  D) इनमें से कोई नहीं

                                                                  ( उत्तर : (C) उपर्युक्त दोनों

                                                                  348. राजमहल का पहाड़ी भाग किस प्रकार की चट्टानों से ढका है?

                                                                    (A) नीस

                                                                    (B) ग्रेनाइट

                                                                    (C) बेसाल्ट

                                                                    (D) इनमें से कोई नहीं

                                                                    उत्तर: (C) बेसाल्ट

                                                                    349. राजमहल की पहाड़ी के दक्षिण में कौन सी नदी घाटी है?

                                                                    (A) अजय घाटी

                                                                    (B) दामोदर घाटी

                                                                    (C) स्वर्ग रेखा

                                                                    (D) दक्षिणी कोयल

                                                                    उत्तर : (B) दामोदर घाटी

                                                                    Leave a comment