Jharkhand GK Set-4

JHARKHAND GK Important For [JPSC , JSSC , Jharkhand Police ] And all Jharkhand Examination.

JHARKHAND GK:- झारखंड भारत का एक राज्य, अपने समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर, प्रचुर प्राकृतिक संसाधनों और जीवंत जनजातीय समुदायों के लिए जाना जाता है। झारखंड के सामान्य ज्ञान (जीके) का महत्व न केवल यहाँ के निवासियों के लिए, बल्कि छात्रों, प्रतियोगी परीक्षा के अभ्यर्थियों और भारत के सामाजिक-आर्थिक और सांस्कृतिक ताने-बाने में रुचि रखने वाले सभी लोगों के लिए महत्वपूर्ण है। यहाँ यह महत्वपूर्ण क्यों है:

TelegramJoin here
WhatsAppJoin here
InstagramFollow Us
Jharkhand GK SET
All – SetClick Here

400 . निम्नलिखित में से कौन झारखंड की सबसे प्रमुख नदी है?

(A) दामोदर

(B) स्वर्णरेखा

(C) फल्गु

(D) बराकर

उत्तर : (A) दामोदर

401. झारखंड में दामोदर नदी का विस्तार है

(A) छोटानागपुर पठार के उत्तर-पश्चिम भाग में

(B) छोटानागपुर पठार के दक्षिण-पश्चिम भाग में

(C) हजारीबाग तथा राँची स्थित भैंसान घाटी में

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (C) हजारीबाग तथा राँची स्थित भैंसान घाटी में

402निम्नलिखित में से कौन सा कथन दामोदर नदी के संबंध में सत्य है?

(A) इस नदी का उद्गम स्थल पलामू जिले में है

(B) इस नदी की कुल लंबाई 541 कि.मी. है

(C) इस नदी का अपवाह क्षेत्र 25,820 वर्ग कि.मी. क्षेत्र में है

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर : (D) उपर्युक्त सभी

403. निम्नलिखित में से कौन सी नदी दामोदर नदी की सहायक नदी नहीं है?

(A) फल्गु

(B) बराकर

(C) गोबाई

(D) कोनार

उत्तर : (A) फल्गु

404. निम्नलिखित में से कौन सा नगर दामोदर नदी के किनारे स्थित है?

(A) हजारीबाग

(B) धनबाद

(C) साहिबगंज

(D) जमशेदपुर

उत्तर: (B) धनवाद

405. निम्नलिखित में से किस नदी को बिहार तथा बंगाल का शोक कहा जाता है?

(A) दामोदर

(B) स्वर्णरेखा

(C) उत्तरी कोयल

(D) दक्षिणी कोयल

उत्तर : (A) दामोदर

406. दामोदर नदी का बहाव निम्नलिखित में से किस दिशा में है?

(A) पूर्व से पश्चिम

(B) पश्चिम से पूर्व

(C) उत्तर से दक्षिण

(D) दक्षिण से उत्तर

उत्तर : (B) पश्चिम से पूर्व

407. निम्नलिखित में से कौन सा दामोदर नदी पर बना बाँध है?

(A) पंचेत, कोनार

(B) तिलैया, अच्चर

(C) मैथान, वर्मो

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर : (D) उपर्युक्त सभी

408. निम्नलिखित में से कौन सी नदी कुल्टी के पास हुगली नदी में मिल जाती है?

(A) स्वर्णरखा

(B) दामोदर

(C) अजय (D) संकरी

उत्तर : (B) दामोदर

409. निम्नलिखित में से कौन सी नदी राँची के पिस्का नगड़ी के रानी चुंबा से निकलती है?

(A) किऊल

(B) संकरी

(C) स्वर्णरेखा

(D) औरंगा

उत्तर: (C) स्वर्णरेखा

410. स्वर्णरखा नदी निम्नलिखित में से किस दिशा में बहती है?

(A) पूर्व से पश्चिम (B) उत्तर से दक्षिण

(C) दक्षिण से पूर्व

(D) दक्षिण से पश्चिम

उत्तर: (C) दक्षिण से पूर्व

411. स्वर्णरेखा नदी झारखंड में बहते हुए निम्नलिखित में से किस राज्य में प्रवेश करती है?

(A) प. बंगाल

(B) उड़ीसा

(C) छत्तीसगढ़

(D) बिहार

उत्तर: (C) छत्तीसगढ़

412. स्वर्णरेखा नदी के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?

(A) दक्षिण में यह नदी उड़ीसा की सीमा से लगती हुई पं. बंगाल में प्रवेश करती है

(B) इस नदी पर हुंडरू जलप्रपात स्थित है

(C) इस नदी में सोने के कण पाए जाते हैं

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर : (D) उपर्युक्त सभी

413 . किऊल नदी का उद्गम स्थल है

(A) खगरडीहा (हजारीचाग)

(B) चिनिया (गढ़वा)

(C) देवरी (गिरिडीह)

(D) राखा (पूर्वी सिंहभूम)

उत्तर : (A) खगरडीहा (हजारीबाग)

414. खरकाई किस नदी की प्रमुख शाखा है?

(A) दामोदर

(B) स्वर्णरखा

(C) किऊल

(D) बराकर

उत्तर : (B) स्वर्णरखा

415. निम्नलिखित में से कौन सी नदी छोटानागपुर के उत्तर-पूर्वी भाग में बहती है?

(A) ब्राह्मणी

(B) अजय

(C) गुमानी

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर : (D) उपर्युक्त सभी

416. निम्नलिखित में से कौन सी नदी पोड़ाहाट पहाड़ से निकलती है?

(A) कर्मनाशा

(B) ब्राह्मणी

(C) औरंगा

(D) मोर

उत्तर : (A) कर्मनाशा

417. छोटानागपुर के पठारी क्षेत्र तथा उस क्षेत्र में बहनेवाली नदी के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित है?

(A) उत्तर-पश्चिमी भाग में उत्तरी कोयल नदी

(B) दक्षिण-पश्चिमी भाग में दक्षिणी कोयल नदी (C) दक्षिण-पूर्वी भाग में स्वर्णरेखा नदी

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर : (D) उपर्युक्त सभी

418. झारखंड में बहनेवाली निम्नलिखित में से कौन सी नदी सोहिदा से निकलती है?

(A) कोनार

(B) औरंगा

(C) गुमानी

(D) संकरी

उत्तर : (B) औरंगा

419. झारखंड में बहनेवाली निम्नलिखित में से कौन सी नदी मध्य प्रदेश राज्य के अमरकंटक से निकलती है?

(A) सोन

(B) शंख

(C) कारो

(D) फल्गु

उत्तर : (A) सोन

420. छोटानागपुर पठार के उत्तरी भाग से निकलकर उत्तर की ओर प्रवाहित होनेवाली निम्नलिखित में से कौन सी नदी गंगा नदी में मिल जाती है?

(A) संकरी

(B) फल्गु

(C) मोरहर

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर : (D) उपर्युक्त सभी

421. निम्नलिखित में से कौन झारखंड के अपवाह तंत्र क्षेत्र में शामिल नहीं है?

(A) दामोदर नदी घाटी क्षेत्र

(B) स्वर्णरखा नदी घाटी क्षेत्र

(C) दक्षिण कोयल नदी घाटी क्षेत्र

(D) सोन नदी घाटी क्षेत्र

उत्तर : (D) सोन नदी घाटी क्षेत्र

422. निम्नलिखित में से कौन सी नदी छोटानागपुर पठार के उत्तर-पूर्वी भाग में बहती है?

(A) ब्रह्मणी

(B) मोर

(C) गुमानी

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर : (D) उपर्युक्त सभी

423. निम्नलिखित में से कौन सा झारखंड की नदियों का उद्गम स्थल है?

(A) छोटानागपुर का पठार

(B) हजारीबाग का पठार

(C) राँची का पठार

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (A) छोटानागपुर का पठार

424. निम्नलिखित में से कौन सी नदी राजमहल की पहाड़ियों में स्थित बठपाड़ से निकलती है?

(A) बराकर

(B) अजय

(C) खरकाई

(D) शंख

उत्तर: (B) अजय

425. निम्नलिखित में से कौन सी नदी राँची के पठार के मध्य से निकलती है?

(A) उत्तरी कोयल

(B) दक्षिणी कोयल

(C) संकरी

(D) राहू

उत्तर : (A) उत्तरी कोयल

426. निम्नलिखित में से किस नदी का अपवाह क्षेत्र मुख्य रूप से पलामू जिले में है?

(A) सोन नदी

(B) उत्तरी कोयल नदी

(C) उपर्युक्त दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (C) उपर्युक्त दोनों

427. निम्नलिखित में से कौन सी नदी कैमूर के पहाड़ी भाग को छोटानागपुर के पठारी भाग से अलग करती है?

(A) उत्तरी कोयल

(B) दक्षिणी कोयल

(C) फल्गु (D) किऊल

उत्तर : (A) उत्तरी कोयल

428. झारखंड की कौन सी ऐसी एकमात्र नदी है, जी स्वतंत्र रूप से समुद्र में गिरती है?

(A) दक्षिणी कोयल

(B) स्वर्णरखा

(C) किऊल

(D) अजय

उत्तर: (B) स्वर्णरखा

429. दक्षिणी कोयल नदी हेयाकोरी के निकट तुमसो से निकलती है। यह स्थान निम्नलिखित में से किस जिले में स्थित है?

(A) राँची

(B) हजारीबाग

(C) पलामू (D) गढ़वा

उत्तर : (A) राँची

430. निम्नलिखित में से कौन सा तथ्य उत्तरी कोयल नदी की विशेषता नहीं है?

(A) यह नदी पलामू जिले के लगभग मध्य भाग से गुजरती है

(B) यह नदी पत प्रदेश के पश्चिमी भाग को सिंचित करती है

(C) यह नदी अंत में पुनपुन नदी में मिल जाती है

(D) यह नदी पात क्षेत्र में घुमावदार पथ बनाती हुई उत्तर की ओर बढ़ती है

उत्तर : (C) यह नदी अंत में पुनपुन नदी में मिल जाती है

431. निम्नलिखित में से कौन उत्तरी कोयल नदी की सहायक नदी है?

(A) अमानत (B) औरंग

(C) गोगरा

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर : (D) उपर्युक्त सभी

432. निम्नलिखित में से किस नदी का प्रवाह क्षेत्र राँची के पठार तथा हजारीबाग के पठार के मध्य स्थित है?

(A) दामोदर (B) स्वरिखा

(C) कर्मनाशा

(D) बराकर

उत्तर : (A) दामोदर

433. झारखंड की संकरी नदी का उद्गम स्थल है-

(A) उत्तरी छोटानागपुर का पठारी भाग

(B) दक्षिणी छोटानागपुर का पठारी भाग

(C) हजारीबाग पठार का मध्य भाग

(D) राँची पठार का पूर्वी भाग

उत्तर : (A) उत्तरी छोटानागपुर का पठारी भाग

434. निम्नलिखित में से कौन दक्षिणी कोयल नदी की सहायक नदी है?

(A) शंख

(B) कारो

(C) उपर्युक्त दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (C) उपर्युक्त दोनों

435. झारखंड में बहनेवाली पुनपुन नदी का उद्गम स्थल है

(A) मध्य प्रदेश का पठार (B) मानसरोवर झील

(C) कैमूर की पहाड़ियों

(D) अरावली पर्वतमाला

उत्तर : (A) मध्य प्रदेश का पठा

436. झारखंड में बहनेवाली फल्गु नदी का उद्गम स्थल है

(A) छोटानागपुर का पठार

(B) विंध्य पर्वतमाला

(C) अरावली पर्वतमाला

(D) कैमूर की पहाड़ियाँ

उत्तर : (A) छोटानागपुर का पठार

437. झारखंड में संकरी नदी निम्नलिखित में से किस जिले से होकर बहती है?

(A) पूर्वी सिंहभूम

(B) हजारीबाग

(C) गढ़वा

(D) पलामू

उत्तर: (B) हजारीबाग

438. गंगा नदी झारखंड के किस जिले से लगती हुई बिहार से प. बंगाल में प्रवेश करती है?

(A) साहिवगंज

(B) पाकुड़

(C ) उपर्युक्त दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (C) उपर्युक्त दोनों

439. निम्नलिखित में से कौन सी नदी तिलैया, महाने, पंचाने, पेमार तथा धनारजे नामक पाँच जलधाराओं से मिलकर बनी है?

(A) पंचाने

(B) गुमानी

(C) मोरहर

(D) खरकाई

उत्तर : (A) पंचाने

440. झारखंड का सर्वाधिक जल प्रपातवाला जिला कौन सा है?

(A) हजारीबाग

(B) राँची

(C) धनबाद

(D) पूर्वी सिंहभूम

उत्तर: (B) राँची

441. झारखंड की सबसे प्रदूषित नदी कौन सी है?

(A) दामोदर

(B) स्वर्णरेखा

(C) उत्तरी कोयल

(D) दक्षिणी कोयल

उत्तर : (A) दामोदर

442. निम्नलिखित में से कौन सा शहर स्वर्णरेखा एवं खरकाई नदियों के संगम पर स्थित है?

(A) हजारीबाग

(B) देवघर

(C) जमशेदपुर

(D) गिरिडीह

उत्तर: (C) जमशेदपुर

443. निम्नलिखित में से कौन सा नगर कोनार एवं बोकारो नदियों के संगम पर स्थित है?

(A) दुमका

(B) बोकारो

(C) कोडरमा (D) लोहरदगा

उत्तर : (B) बोकारो

444. झारखंड की निम्नलिखित में से कौन सी नदी वर्षा ऋतु को छोड़ शेष समय में प्रायः सूखी रहती है?

(A) स्वर्णरेखा

(B) उत्तरी कोयल

(C) दक्षिणी कोयल

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर : (D) उपर्युक्त सभी

445. छोटानागपुर में बहनेवाली नदियों को कितने अपवाह तंत्र में विभाजित किया गया है?

(A) दी

(B) चार

(C) पाँच (D) सात

उत्तर : (C) पाँच

446. निम्नलिखित में से कौन सी नदी पलामू एवं गढ़वा जिले के दक्षिण-पश्चिम में बहती है?

(A) कनहर

(B) अजय

(C) खरकाई

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (A) कनहर

447. निम्नलिखित में से कौन सी नदी धनबाद जिले में बहती है?

(A) सोन

(B) चाको

(C) ब्राह्मणी

(D) धलकिशोर

उत्तर : (D) धलकिशोर

448. दामोदर नदी का कितने किलोमीटर अपवाह क्षेत्र झारखंड राज्य में है?

(A) 180 कि.मी.

(B) 240 कि.मी. ( C) 290 कि.मी.

(D) 330 कि.मी.

उत्तर: (C) 290 कि.मी.

449. निम्नलिखित में से कौन सी नदी हजारीबाग एवं गिरिडीह जिले में बहती है?

(A) मोहिनी (B) संकरी

(C) नीलांजन

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर : (D) उपर्युक्त सभी

Leave a comment